
भगवानपुर पुलिस ने 13 लीटर देशी महुआ शराब सहित अपाचे बाइक को किया जप्त दो तस्कर गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 16, 2024
- 184 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- थाना के एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार के द्वारा 13 लीटर देसी महुआ शराब सहित अपाचे बाइक को जप्त करते हुए, दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की दो तस्कर शराब लेकर भगवानपुर बाजार की तरफ जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि हेतु एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार को मौके पर भेजा गया। जहां एस एच ओ ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करते हुए सूचना की निशानीदेही पर तस्करों की बाइक BR 45 L 7696 को रोका गया। जहां तस्करों ने भागने की पुरजोर कोशिश किया लेकिन एसएचओ द्वारा प्रशासन बल्कि सहयोग से गिरफ्त में लिया गया। जब तलाशी लिया गया तो पनी में 13 लीटर महुआ शराब बाइक पर झोले में रखा हुआ था । जिस जुर्म में बाइक सहित शराब को जप्त किया गया। साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर मिथिलेश पांडे उर्फ बंटी पांडे पिता रविंद्र पांडे व सीताराम मुसहर , पिता घुरफेकन मुसहर बताई जा रहे हैं। गिरफ्तार तस्करों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर