परियत छेड़खानी मामले में पाँच आरोपी गिरफ्तार

बरसठी । छेड़खानी व एससी एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहे पाँच नामजद आरोपियों को बरसठी पुलिस ने परियत से गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

बताते चले कि परियत बाजार में एक लड़की अपनी घर जा रही थी तभी वहां पर बैठे लफंगे मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी किया यह देख गौतम ने उनका विरोध किया तो उन आवारा लड़को ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दिया और अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया जो कि हाथ मे डंडा व कुल्हाड़ी लेकर आये थे कमलेश गौतम पर इन बदमाश लड़को के द्वारा हमला होता देख उसका भाई अखिलेश और मुकेश भी बीच बचाव करने आ गए, परंतु बदमाशो ने मुकेश व अखिलेश को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया जिसके उपचार बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है वही पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर परियत बाजार में तैनात कर दिया और मामले में लिप्त बदमाश गुड्डू पुत्र मुनौवर, सोहराव पुत्र अनवर, इजराइल पुत्र सोहराव, सिब्बू पुत्र पप्पू सिद्दीकी व साहिल सिद्दीकी पुत्र सोहराव को परियत बाजार से गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, कॉन्स्टेबल वकील चौहान, रघुराज सिंह व शेर बहादुर सिंह शामिल रहे । थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि ने फोर्स को बुला लिया गया है और उक्त परिसर में तैनात कर दिया गया है, ताकि वातावरण में शांति का माहौल बना रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट