
करमचट थाने में एस आइ में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 30, 2024
- 133 views
संवाददाता रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमचट थाने से है जहां एस आई प्रमोद कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ भीषण गर्मी एवं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। जिसमें सीसम,पीपल,महुआ,नींबू,आमका पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। एस आइ ने कहा कि भीषण गर्मी का मुख्य कारण है, वृक्ष का कम होना। वृक्ष हमें हरियाली देता है साथ ही साथ वायु प्रदूषण को समाप्त कर हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए प्रति व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं।अगर वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया गया, पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया, तो एक दिन तापमान इतनी बढ़ जाएगी कि मानव जीवन को जीना हराम हो जाएगा। इसलिए हमारे आने वाली पीढ़ी को भीषण गर्मी का सामना न करना पड़े,बच्चों के जन्मदिवस पर बेटा बेटी के शादी के अवसर पर वृक्ष अवश्य लगाएं, आवो मिलकर वृक्ष लगाए,मिलजुल पर्यावरण बचाएं।।
रिपोर्टर