
दो सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 02, 2024
- 69 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखण्ड मुख्यालय इस्थिति बहुद्देशीय सभा भवन मे दो सेवा निवृत्त कर्मी का बुधवार को बिदाई समारोह आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख घूरा सिंह व देख रेख वीडियो दृष्टि पाठक ने की .मौके पर उप प्रमुख सुनील यादव,सिओ अनु कुमारी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति थी.विदाई समारोह में सर्व प्रथम प्रमुख द्वारा उपस्थिल लोगो के बीच दोनों कर्मियों के कार्यकालों पर प्रसकाश डालते हुए दोनो कर्मी को बधाई दी. उसके बाद बंशनारायन सिंह प्रखण्ड प्रधान लिपिक व राजेन्द्र सिंह पंचायत सचिव दोनों लोग को माँ मुंडेश्वरी व तेलहड कुंड का टॉलचित्र संयुक्त रूप से प्रमुख व पदाधिकारियों द्वारा दिया गया. उसके बाद अन्य उपस्थित लोगो द्वारा उपहार दिया गया. समारोह में सबकी आँखे नम हो गई.वही राजेन्द्र सिंह पंचायत सचिव ने बताया कि दिसम्बर 1994 में
रामपुर में ज्वाइन किया था व सौभाग्य है कि जुलाई 2024 में रामपुर से ही सेवा निवृत्त हुआ.इसके बीच मे नुआंव ,अधौरा, भभुआ व नुआंव में सेवा दिया हूं. वही सेवा निवृत्त वंशनारायन सिंह प्रधान लिपिक ने बताया कि अक्टूबर 1994 में भभुआ मे नियुक्ति हुई.2024 में रामपुर प्रखण्ड कार्यालय से सेवा निवृत्त हुआ. जो बीच में मोहनिया कुदरा चांद व भगवानपुर में सेवा दिया हूं.विदाई समारोह में कृषि विभाग के एटीएम अमन सिंह स्वकच्छता समन्यवक रवि प्रकाश प्रखण्ड कर्मी बीडीसी डिग्री पासवान खरेन्दा पंचायत मुखिया दीपक कुमार बेलाॅव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार समाजसेवी मनोज सिंह वार्ड सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्टर