FIR दर्ज होने की बातकर ढाई लाख की ठगी

भिवंडी। शहर में आॅन लाइन ठगी करने वाली घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। अज्ञात फोन कर्ताओ द्वारा केस दर्ज होने की बात कर इससे छुटकारा दिला देने के नाम पर ठगी करना शुरू किया है। इसी क्रम में टेमघर परिसर के रहने वाली एक गृहणी महिला को अज्ञात व्यक्ति ने तीन अलग अलग मोबाइल फोन नंबरो से फोन कर कहा की आप के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इससे छुटकारा मिल सकता है और महिला को विश्वास में लेकर उससे आॅन लाइन पद्धति से ढाई लाख रूपये बैक खाते में हस्तांतरण करवाकर ठगी कर ली है। ठगी की शिकार हुई महिला गौतमा किरण कोकाटे की शिकायत पर शांतिनगर पॉल ने अज्ञात फोन कर्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 318(4),3(5) सहित भारतीय तंत्र ज्ञान अधिनियम कलम 66 सीए 66डी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट