
भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सपा का सातवां जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 10, 2024
- 301 views
भिवंडी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाना शुरू किया है। इसी क्रम में भिवंडी समाजवादी पार्टी से रियाज आजमी भिवंडी पश्चिम सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू की है। सपा के पूर्व अध्यक्ष रियाज आजमी पिछले पांच वर्षों ने नागरिकों के मूलभूत सुविधा हेतु सभी प्रशासनिक व सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अभी तक उन्होंने सात कार्यालय खोलकर नागरिकों की प्रशासनिक व समाजिक कार्यों में सहयोग किया है। इसी क्रम में खड़ीपार एकता चौक पर सपा का सातवां जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी के हाथो संपन्न हुआ। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट सपा के इच्छुक उम्मीदवार रियाज आज़मी ने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अभी तक सात जनसंपर्क कार्यालय खोले जा चुके है। जिसका मुख्यालय साहिल होटल के पास बनाया गया है। तांडेल मोहल्ला, माधव नगर,अजमेर नगर,एकता होटल मंगल बाजार, इस्लामपुर में जनसंपर्क कार्यालय खोले जा चुके है। आज सातवाँ कार्यालय का उद्घाटन एकता चौक खाड़ीपार में प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी के शुभ हाथों से संपन्न हुआ है। सभी कार्यालयों में शासन के सभी स्कीम के अंर्तगत नागरिकों के फार्म भरने के साथ साथ उनके खातिर मेडिकल सुविधाएं, शिक्षा, मनपा व राशन कार्यालय के सभी कार्य के मुफ्त में किये जाते है। यह सिलसिला पिछले पांच वर्षों से निरंतर जारी है और आगे भी शुरू रहेगा।
रिपोर्टर