पटना में IFWJ संगठन बिहार इकाई की हुई बैठक, कैमूर सहित कई जिलों के पत्रकारों ने लिया भाग

पटना (बिहार)।।  राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित यूथ हॉस्टल में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट बिहार इकाई की एक बैठक आहूत की गई। वही इस बैठक में भाग लेने के लिए कैमूर साहित कई जिलों के पत्रकार पहुंचे जहां संगठन के वरीय पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। बता दे की IFWJ संगठन में पहले से जुड़े बिहार के कई जिलों से भी वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। IFWJ संगठन बिहार इकाई की बैठक में सभी पत्रकारों की सहमति से कार्यकारिणी के नए अध्यक्ष पद पर पटना के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त को चुना गया। जबकि प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार मधुकर को पुनः फिर से प्रदेश महासचिव के पद पर चुना गया। वहीं कैमुर के जिला मीडिया संयोजक राशिद रौशन व मीर जलालुद्दीन को सम्मानित किया गया। बैठक में कैमूर से उपाध्यक्ष मीर जलालुद्दीन,सदस्यता प्रभारी सोनू कुमार सिंह,मनीष राज गौरव,शोएब खान, हामिद साह एवं शशिकांत शुक्ला ने भाग लिया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट