
भिवंडी पालिका की ओर से भव्य तिरंगा वृक्ष पालकी का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 13, 2024
- 218 views
भिवंडी। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिये है। तदुपरांत 9 अगस्त से हर घर तिरंगा उपक्रम की शुरूआत की गई है। जिसके तहत भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा पिछले तीन दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को अजय नगर में तिरंगा वृक्ष पालकी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने "एक पेड़ माॅ के नाम पर" समर्पित कर नाना नानी पार्क उद्यान में लगाया है। इसके बाद तुलसी का पौधा पालकी में रखकर ढोल नगारे बजाते हुए पालकी निकाली गई। पालकी यात्रा में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ,पर्यावरण करें संतुलन आदि स्लोगन का नारे लगाऐ। रैली छत्रपति शिवाजी चौक पर समापन हुआ।
पालिका के उद्यान विभाग द्वारा उक्त वृक्षारोपड़ कार्यक्रम बहुत बढ़िया तरीके से किया गया था। इस अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य,अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मुख्यालय उपायुक्त नयना ससाणे, उपायुक्त अनुराधा बाबर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बुशरा सैय्यद.उद्यान विभाग प्रमुख निलेश सांख्खे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,मनपा अधिकारी,शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी, स्कूलों के भारी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद थे।
रिपोर्टर