भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा 150 परिवारों को निःशुल्क राशन कार्ड का वितरण

भिवंडी। भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में गरीब गरजू  150 परिवारों को भिवंडी पूर्व मतदार संघ भाजपा चुनाव प्रमुख संतोष शेट्टी के शुभ हाथों से नि:शुल्क राशन कार्ड का वितरण किया गया। रक्षा बंधन के पूर्व राशन कार्ड मिलने से उपस्थित महिलाओं ने संतोष शेट्टी को राखी बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया।संतोष शेट्टी ने बताया कि भिवंडी पूर्व विधानसभा भाजपा वाॅर रूम से केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं नागरिकों तक पहुचाई जा रही है। इसी के तहत राशन कार्ड न केवल अनाज खरीदने के लिए बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हमने नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए राशन कार्ड बनाए है ताकि जरूरतमंद लाभार्थियों को राशन मिल सके और सरकार के योजनाओं का लाभ समाज को मिलता है। भाजपा वॉर रूम के माध्यम से लगभग 150 परिवारों के लिए मुफ्त राशन कार्ड तैयार किए गए है।रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर आज राशन कार्डों का वितरण किया गया है। प्रीति ब्रिजेश पंड्या ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बिना किसी को कुछ भी भुगतान किए मुफ्त में राशन कार्ड मिला है। संतोष शेट्टी का आभारी रहूंगी। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी हसमुख पटेल, मोहन कोंडा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट