
अमन शांडिल्य बनें निर्भया सेना के बिहार प्रदेश के सह प्रभारी व गोल्डन पान्डेय कैमुर मिडिया प्रभारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 28, 2024
- 64 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)--निर्भया सेना के संस्थापक एवम राष्ट्रिय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा ने बिहार के शिक्षाविद तथा तक्षशिला एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमन चंद्र शांणडिल्य को निर्भया सेना के राष्ट्रिय कार्यालय युक्त बिहार प्रदेश का प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया गया । और गोल्डन पान्डेय कों कैमुर मिडिया प्रभारी बनाया गया।उक्त जानकारी देते हुए बाबा ने कहा कि अमन चंद्र शांडिल्य मेरे अनन्य आदर्श सहयोगी रहे हैं। निःसंदेह इनके जुड़ने से निर्भया सेना बिहार में मजबूत होगी। अमन चंद्र शांडिल्य बिहार के कैमूर जिले के मूल निवासी हैं।
रिपोर्टर