जय भीम के नारो से गूंज उठा प्रयागराज

प्रयागराज ।। भारतरत्न भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च का आयोजन समाजवादी छात्र सभा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी मुनेश कुमार सरोज के नेतृत्व मे किया गया।

कैंडल मार्च अम्बेडकर छात्रावास से शुरु होकर विधि संकाय पर समाप्त हुआ। इससे पहले मुनेश कुमार सरोज जी ने बाबा साहब को श्रधा सुमन अर्पित करते हुए  कहा की बाबा साहब ने हमेशा से ही पिछड़ो दलितो के लिए काम किया था आज उन्ही के दिये गये आरक्षण की वजह से हम दलितो का विकास सम्भव हो पाया है  उन्होने कहा की हमे बाबा साहब को साल के हर दिन याद करना है और उनके बताये गये रास्तो पर चलकर शिक्षा की ओर अग्रसर होना है जब हमारे समाज मे शिक्षा का स्तर ज्यादा होगा तभी बहुजन समाज का विकास सम्भव हो सकेगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा की आज हमे जो ताकत मिली हुई है वो बाबा साहब की देन है अगर बाबा के संविधान की ताकत हमे न मिली हुई होती तो ये मनुस्मृति को मानने वाले लोग हम पिछ्ड़ो को कभी भी आगे नही आने देते।।बाबा साहब संघर्ष की मिशाल थे आगे चलकर हम अपने समाज के लिए संघर्ष करेगे

इसी क्रम मे यादव उत्थान समिति के छात्र अध्यक्ष आशीष देव यदुवंशी ने कहा की कुछ लोग संविधान की पुस्तिका को जलाकर हमारे मनोबल को गिराना चाहते है लेकिन जब हम बाबा साहब का स्मरण करते है तो हमे नई उर्जा मिलती है क्योंकि बाबा साहब ने अकेले ही लड़ाई लड़कर हम लोगों को हक़ दिलाने का कार्य किया था।।

कई छात्र नेताओ ने भी अपने विचारो को रखा और कहा की हम सभी बाबा साहब के सपनो को पूरा करेगे उनके आदर्शो पर चलते हुए एक अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण करेगे कैंडल मार्च मे प्रमुख रूप से पंकज सोनकर, मुनेश कुमार सरोज, रिंकू दिवाकर, इंद्रजीत राव, विक्रम पासी, मानवेंद्र कुमार,रजत यादव सीएमपी ,चन्द्रशेखर चौधरी,रक्षामंत्री यादव,आजाद यादव,रोहित यादव सावन,अश्वनी यादव सीएमपी समेत सैकड़ो की संख्या मे छात्र उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट