नारायण वर्ल्ड स्कूल को एनसीसी उप-ईकाई केंद्र की मान्यता

रोहतास । सोमवार को 42 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी° एस° मल्लिक ने रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल को एनसीसी की उप-ईकाई केंद्र होने की मान्यता प्रदान कर दी। एनसीसी की विस्तार योजना के अंतर्गत स्वीकृत इस उप-ईकाई केंद्र का स्वीकृति पत्र कर्नल डी° एस° मलिक ने शैल‌ फाउंडेशन के सचिव  गोविन्द नारायण सिंह एवं संस्थान की निदेशक मैडम मोनिका  सिंह को संयुक्त रुप से प्रदान किया।  विदित हो कि 100 रिक्तियां वाली इस उप-ईकाई में विद्यार्थियों का प्रशिक्षण 2024-25 के इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगा।

एकता और अनुशासन के मूल मंत्र से संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी 15 जुलाई 1948 से देश की भावी पीढ़ी में अनुशासन के नए मानक गढ़ने का परिचायक रहा है।  गोविन्द नारायण सिंह ने कर्नल डी° एस° मलिक को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर विद्यालय के प्रति उनके विश्वास के लिए अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई की इससे स्कूल के विद्यार्थियों को एक नई दिशा मिलेगी। विद्यालय की निदेशक महोदया ने इस स्वीकृति पर विद्यालय परिवार की ओर से हर्ष व्यक्त किया। उनका मानना है कि एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल के विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सकारात्मक एवं सक्रिय कार्य में कार्यरत रखना प्रतिभा उन्नयन का एक बेहतर तरीका है। उन्होंने आशा व्यक्त किया  कि यह इकाई विद्यार्थियों के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करेगा और साथ ही साथ उनमें रोजगार सृजन की भी दक्षता विकसित करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट