महिला अधिवक्ता की अपहरण उपरांत निर्मम हत्या जैसी घटना से अधिवक्ता क्षुब्ध

अधिवक्ताओं द्वारा यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी सहित मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे कि की गई मांग

कैमूर- व्यवहार न्यायालय भभुआं दिनांक 7 सितंबर 2024 समय 1:30 बजे न्यायालय परिसर जिलाअधिवक्ता संघ पुस्तकालय भवन में, बैठक कर अधिवक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश कासगंज सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता 45 वर्षीय मोहिनी तोमर की अपहरण कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव नग्नावस्था हाल नहर में मिलने जैसी दुर्दांत घटना से हुए क्षुब्ध, की गई शोक सभा।जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार एवं संचालन पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने किया। जिसमें महिला मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।  पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के कासगंज सिविल कोर्ट की युवा एवं  तेज तर्रार 45 वर्षीय महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण दिनांक 3 सितंबर 2024 को कासगंज सिविल कोर्ट गेट के बाहर  से ढ़ाई बजे दिन में अपराधियों ने  कर लिया था जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा कासगंज थाने में लिखित रूप से दी थी, पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किया गया। महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का दिनांक 4 सितंबर 2024 को 1:00 बजे दिन में कासगंज शहर के नहर में नग्न अवस्था में लाश पाई गई थी। घटना को सुनकर अधिवक्ताओं में आक्रोश पाया गया। घटना में शामिल छह अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें चार दिन बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश कासगंज जिले की पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस घटना की जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने कड़ी निंदा करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से तत्काल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का मांग किया गया। मृतक के आश्रितों को एक करोड़ रूपया मुआवजा व केस की जांच सीबीआई को सौंपने की भी मांग की गई। ताकि तत्काल जांच कर ऐसे कुकृत्य घटना अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सकें। राज्य सरकारी और केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करें। शोकसभा में अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र पांडेय, अमित कुमार, श्याम बिहारी तिवारी, धीरेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार एवं विधि स्नातक पास छात्र ऋषभ कुमार सहित अन्य लोग शोक सभा में सामिल रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट