नगर पंचायत बनता जा रहा है नर्क पंचायत

नगर निवासीयों का आरोप जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिली भगत कर योजनाओं में कर रहे लूट खसोट

कहीं कचरो का अंबार तो कहीं पेयजल की किल्लत, नगर वासियों की जिंदगी गुजारने की हो रही जिल्लत

"नाम बढ़ा दाम भी बढ़ा पर काम दिख रहा शून्य"

कैमूर- जिला अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा के मध्य व नगर पंचायत में आगमन निकास की स्थल कर रहा नर्क पंचायत की बयां की तस्दीक। जी हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत कुदरा की जिस नगर पंचायत में आगमन की मार्ग व नगर पंचायत से निकास की मार्ग के साथ ही नगर पंचायत के मध्य भाग में भी कचरों का अंबार हैं। नगर क्षेत्र में आगमन व निकास के अधिकांश मार्गों पर स्थित बद् से बद्तर है। कहीं खुले में मांस का कारोबार बदबुदार राहें,कही सड़ते हुए कचरों का अवशेष तो नगर पंचायत के मध्य वार्ड क्रमांक 10-11 में कचरों का अंबार लोगों का किया है जीना मुहाल। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 निवासी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश युवा अध्यक्ष



आनंद कुमार सिंह

ने कहां की यहां साफ सफाई का कार्य महीने में मात्र 18 दिन सफाई कर्मियों के द्वारा किया जाता है वह भी मनमाने ढंग से। वार्ड क्रमांक 10- 11 और 12 के निवासियों के लिए पेयजल की सुविधा हेतु लगाए गए टंकी के पास कचरे का अंबार नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा लगाया गया है, आसपास के लोगों द्वारा फेके गए कचरे को यहां से उनके द्वारा उठाया नहीं जाता साथ ही दूसरे के जगह से भी कचरा उठाकर यहीं पर डंप कर दिया जाता है, जिससे कि आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य स्थिति बद् से बद्तर होते जा रही है।  समस्याओं के समाधान हेतु वार्ड परिषद से कहने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पर दोषारोपण किया जाता है तो नगर पंचायत अध्यक्ष से कहने पर नगर पंचायत के अधिकारियों पर दोषारोपण किया जाता है, पर सच कहा जाए तो इन सभी के द्वारा मिली भगत कर योजनाओं में बंदरबांट किया जाता है। पंचायत से नगर पंचायत हुआ जिस वजह से कर में बढ़ोतरी हुआ योजनाओं में बढ़ोतरी हुआ पर स्थल पर देखा जाए तो कार्य नगण्य है।


स्थल पर उपस्थित लक्ष्मीना देवी

के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त तीनों वार्ड के लोगों को समुचित पेयजल की भी किल्लत है। कई महीने से बैठाएं गए टंकियां से पानी नहीं मिल पा रहा है।

 नगर पंचायत निवासी राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार जैनेंद्र तिवारी

ने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग सहित रेलवे स्टेशन के आसपास थोड़ी सी भी बारिश में जल जमाव होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही दलालों के माध्यम से नगर पंचायत के मुख्य राहों में खुले आम मांस मछली का कारोबार राह चलने में जीना दुश्वार कर दिया है।


संदर्भ में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथलेश कुमार सिंह 

 से जब वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की साफ सफाई के लिए एजेंसी हैं, पर उनके द्वारा उचित कार्य नहीं कराया जा रहा है। नियमानुसार साफ सफाई के लिए एजेंसी को पैसे भुगतान किया जाता है, पर देखने को मिलता है कि महीने में कई दिनों तक सफाई का कार्य नहीं होता है। जिसके विरुद्ध नगर पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा नगर पंचायत‌ के अधिकारी को पूर्व में लिखित रूप से मजदूरी की रोक सहित अन्य योजनाओं की अनियमितता पर राशि भुगतान हेतु रोक लगाने के लिए दिया जा चुका हैं। पर उनके द्वारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष की लिखित प्रारूप को अनदेखा कर मनमानी करते हुए एजेंसिंयों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिस पर जांच होनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट