भाजपा नेता के गनर ने खुद को मारी गोली हुई मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 08, 2024
- 120 views
बरसठी : मल्हनी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी के बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दौरान उसकी मौत हो गयी। बरसठी पुलिस मामला दर्ज कर यह जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या क्यो किया है ।
बताते चले कि मल्हनी के पूर्व भाजपा प्रत्यासी मनोज सिंह का बबूरीगाव में फॉर्म हाउस है जहां पर उनके बॉडीगार्ड( गनर) रत्नेश प्रजापति रुके हुए थे । सुबह रत्नेश ने खुद को गोली मार लिया जैसे ही इसकी सूचना मनोज सिंह के भाई रिंकू को लगी उन्होंने तत्काल बरसठी पुलिस को इसकी सूचना दिया । मौके स्थल पर पहुच पुलिस ने रत्नेश को उपचार के लिए अपने साथ लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़ी, लेकिन रत्नेश को बचा पाने में सफलता नही मिली और उसकी मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटित हुई थी उस समय मनोज सिंह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे इस वजह से उनके गनर मनोज के फार्म हाउस पर रुके हुए थे । फिलहाल रत्नेश ने खुद को गोली क्यो मारी इस बाबत अभी तक कोई जानकारी हासिल नही हो पाई है बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है रत्नेश द्वारा यह कार्य क्यो किया गया इसकी जांच की जा रही है ।
रिपोर्टर