
सफाई को लेकर नगर पंचायत हाटा में गली-गली लोगों को किया गया जागरूक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 19, 2024
- 231 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव
कैमूर- जिला के नगर पंचायत हाटा में नगर चेयर मैन रमेश जायसवाल उपसभापति प्रदीप कुमार केसरी हाटा कार्यपालक अभियंता के द्वारा संयुक्त रूप से सफाई करते हुए सभी नगर वासियों को जागरूक किया गया। जिसमें सभी सफाई कर्मी सहित सैकड़ो लोग जागरूकता में शामिल होकर साफ सफाई करते हुए नगर पंचायत के हर गलियों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया चेयर मैन रमेश जायसवाल जी के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए हम सब ग्रामीणों को आगे आना होगा और अपने घर का कूड़ा को इकट्ठा कर सफाई कर्मी अपनी गाड़ी लेकर आए तो कूड़े को ट्रॉली में डाल दें ताकि नगर पंचायत में कहीं गली मोहल्ले में कूड़ा ना दिखे और नगर पंचायत साफ सुथरा दिखे ताकि कहीं भी कोई किसी तरह का बीमारी होने का संभावना नहीं रहेगा और साफ सुथरा दिखे यह कहते हुए नगर पंचायत के हर वार्ड के गलियों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया
रिपोर्टर