भिवंडी में दो बिल्डरों पर पानी चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के कुंभार अली रोड पर स्थित पुराने मकान नंबर 24 को तोड़कर उसी स्थान पर एक चार मंजिला इमारत का निर्माण करने वाले दो बिल्डरों पर पानी चोरी का गंभीर आरोप लगा है। शाकीब मोमिन और राईस अंसारी नामक इन बिल्डरों ने बिना अनुमति के महानगरपालिका की जलवाहिनी से अवैध रूप से जल कनेक्शन लिया था। पानी की इस अवैध चोरी का पर्दाफाश महानगरपालिका की सतर्क टीम ने किया। इसके बाद महानगरपालिका के जल आपूर्ति विभाग ने 26 सितंबर 2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (4), 326 (क), और 303(2) के तहत बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

पालिका सूत्रों के अनुसार महानगरपालिका के आयुक्त अजय वैद्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर और उप-अभियंता सर्फराज अंसारी के नेतृत्व में सायराबानो अंसारी, विराज भाईर और नफीस मोमिन की टीम ने इस अवैध जल कनेक्शन को हटाने की कार्रवाई की। 

शहर के नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। पालिका के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पानी जैसी महत्वपूर्ण संसाधन की चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कदम से यह संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।महानगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट