
गोदाम से डेढ़ लाख का सामान चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2024
- 212 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के दापोडा स्थित जयश्री कॉम्प्लेक्स में स्थित डेलीवरी प्रा.लि.के गोदाम से 1 लाख 56 हजार 88 रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। यह गोदाम एक ऑनलाइन पार्सल सेवा कंपनी का है, जहां से 15 सितंबर की मध्यरात्रि चोरों ने पीछे की दीवार पर बने वेंटिलेशन को तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की। चोरों ने गोदाम से दवाइयां,घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल सहित अन्य मूल्यवान वस्तुएं चुरा लीं। कंपनी के कर्मचारियों ने गोदाम के सभी पार्सल की जांच और गिनती के बाद 29 सितंबर को नारपोली पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कंपनी के प्रबंधक राकेश रायमल्लू बुरा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
रिपोर्टर