
भिवंडी में नकली पुलिसकर्मियों ने दिनदहाड़े महिला से 1.90 लाख के गहने लूटे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2024
- 153 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में नकली पुलिसकर्मियों द्वारा लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और स्थानीय पुलिस इन्हें रोकने में विफल साबित हो रही है। हाल ही में पाईप लाइन रोड के पास दिनदहाड़े एक 64 वर्षीय महिला को नकली पुलिसकर्मियों ने लूट लिया। यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब घटी।
पुलिस के अनुसार भादवड़ स्थित अटलांटा निवासी संकुल की रहने वाली महिला प्रेमा सुंदर शेट्टी ओवली से ताडाली की ओर एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थीं। रास्ते में ठाकुर पाड़ा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर, दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनका पीछा किया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर महिला और चालक को रोका लिया। उन्होंने पुलिस पहचान पत्र दिखाकर चालक से लाइसेंस की मांग की, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने महिला को चेतावनी दी कि आगे जाने पर सोना पहनने के कारण 5,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। क्योंकि एक महिला से सोना छीनकर उसकी हत्या कर दी गई है।
महिला को डराकर उन्होंने उसके गले के सोने के आभूषण उतारने को कहा और उन्हें कागज में रखने की सलाह दी। फिर चालाकी से कागज की पुड़िया बदलकर महिला को छोटे पत्थरों से भरी पुड़िया थमा दी। जब महिला ने बाद में पुड़िया खोली, तो उसमें सोने के आभूषण नहीं मिले, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। महिला की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस थाने में दो नकली पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी में नकली पुलिसकर्मियों द्वारा इस प्रकार की लगातार हो रही घटनाओं से नागरिकों में भय व्याप्त है। पुलिस को इन लूटपाट की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो सके।
रिपोर्टर