गांधी जयंती पर भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम: स्वच्छता और एकता का संदेश

भिवंडी। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका के मुख्यालय में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन पर कई स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में महानगरपालिका के अधिकारी और सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पी.एम.शाला क्र. 86 में आयोजित "स्वच्छता अभियान" पर आधारित विशेष प्रस्तुति थी। इस दौरान आठवीं कक्षा की छात्राओं ने एक प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत किया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लाल किले पर गाया गया था। गीत की तैयारी फराहीन मैडम ने की थी और इसे विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने स्वच्छता और एकता का संदेश सफलतापूर्वक जनमानस तक पहुंचाया। इसके साथ ही,शाला क्र. 86 के जावेद सर ने गांधीजी के स्वच्छता और शिक्षा संबंधी संदेशों पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक ने शिक्षा और हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया, जो पूरे शहर में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ गया। इस आयोजन की सफलता में शाला क्र. 86 की हेडमिस्ट्रेस शबनम अब्दुल हमीद अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस स्कूल को पी.एम. श्री योजना के लिए चुना गया है, और इसके तहत शिक्षा और स्वच्छता का प्रचार करने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका के आयुक्त अजय वैद्य और शिक्षा उपआयुक्त बालाराम जाधव ने भी शिरकत की। आयुक्त अजय वैद्य ने शाला क्र. 86 के शिक्षक वर्ग की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को गांधीजी के स्वच्छता और शिक्षा के संदेश को पूरे शहर में फैलाने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम शहर के लिए स्वच्छता, शिक्षा, और एकता का संदेश लेकर आया और यह उम्मीद जताई गई कि भिवंडी और पूरा देश प्रगति के नए आयामों को छूते रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट