डीएम की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की बैठक संपन्न


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में जिला पदाधिकारी रोहतास उदिता सिंह की अध्यक्षता में परिवहन कार्यालय से संबंधित बैठक संपन्न की गयी। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू एवं अन्य उपस्थित हुए।


बैठक में निम्नांकित निर्देश दिए गए जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री प्रखंड ग्राम परिवहन योजना इस योजना के तहत रोहतास जिला में कुल लक्ष्य 1692 के विरूद्ध 1558 चयनित लाभुकों को अनुदान का भुगतान किया गया है। शेष लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है।

 मुख्यमंत्री प्रखंड परिहवन योजना इस योजना के तहत रोहतास जिला में कुल लक्ष्य 126 के विरूद्ध 95 लाभुकों को चयनित किया गया है। 05 लाभुकों को 500000/- (पाँच लाख) की दर से भुगतान किया गया है। एवं 05 लाभुकों के द्वारा वाहन क्रय कर लिया गया है। जिसका भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है। शेष लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है‌। यात्री बस ठहराव योजना इस जिले में अब तक प्राप्त कुल लक्ष्य 47 के विरूद्ध 42 बस ठहराव का निर्माण कराया जा चुका है। शेष लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है। सडक दुर्घटना मुआवजा भुगतान के अंतर्गत हिट रंड रन मे 186 आवेदन जीआईसी को भेजा गया। जिसमें से 175 लोगों को मुआवजा भुगतान उनके खाते में प्रति दुर्घटना 2.00 (दो लाख) जीआईसी के द्वारा किया जा चुका है। शेष का त्वरीत मुआवजा भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट