
श्रमिकों के निबंधन एवं कल्याणकारी योजनाओं के हेतु शिविर आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 05, 2024
- 170 views
रोहतास। जिला के तिलौथू प्रखंड के तिलौथू पूर्वी पंचायत में श्रम संसाधन विभाग के विशेष निर्देश पर शनिवार को श्रमिकों का निबंधन एवं कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत हुआ, जिसमें श्रमिकों को जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न लाभ दिए जाते हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं के लाभ से अवगत कराना और निबंधन को प्रोत्साहित करना था।
शिविर की अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा की गई, जबकि स्थानीय पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी, उपमुखिया अजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी, महेंद्र ओझा उर्फ छोटी ओझा और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति भी रही। इस अवसर पर 102 श्रमिक उपस्थित थे, जिनमें 48 श्रमिकों ने निबंधन के लिए, 9 ने नवीकरण के लिए और 3 ने योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। गौतम कुमार ने श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं जैसे मातृत्व एवं पितृत्व लाभ, साइकिल क्रय योजना, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मृत्यु लाभ, पेंशन, और शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रमिकों को ऑनलाइन नवीकरण प्रक्रिया की भी जानकारी दी और समय पर नवीकरण कराने पर जोर दिया ताकि वे सभी योजनाओं के लिए पात्र बन सकें। शिविर में श्रमिकों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना और बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के बारे में भी अवगत कराया गया। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूर्व निबंधन की कोई आवश्यकता नहीं होती। श्रमिकों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कागजात और पात्रता के बारे में भी जानकारी दी गई।
रिपोर्टर