
खेल और पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में डीएम ने की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 06, 2024
- 68 views
रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में डीएम उदिता सिंह ने सासाराम में खेल और पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आइए जानते हैं डीएम द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में:
रोहतास में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुगल अक्रमणकारियों द्वारा खंडित रोहतासगढ़ स्थित गणेश भगवान मंदिर और रोहतासगढ़ किले के पर्यटकीय विकास के लिए भी भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।अंचलाधिकारी, रोहतास को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराएं ताकि पर्यटन विकास कार्यों को गति दी जा सके।
खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण
सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां जिम के साथ-साथ कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, योगा, ताईक्वांडो और टेबल टेनिस से संबंधित उपकरण भी स्थापित किए जा चुके हैं। इस भवन में खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इंडोर स्टेडियम/मल्टीपरपस हॉल
सासाराम प्रखंड में इंडोर स्टेडियम और मल्टीपरपस हॉल के निर्माण के लिए अंचलाधिकारी, सासाराम को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सके और निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
नगर पंचायतों में खेल मैदान की स्थिति
सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद खेल मैदानों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द भेजें, ताकि उसे संबंधित विभाग को फॉरवर्ड किया जा सके और सुविधाओं के विकास की दिशा में तेजी से काम हो सके।
पंचायतों में खेल क्लब की स्थापना
रोहतास जिले की सभी पंचायतों में खेल क्लब स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। सभी नगर पंचायतों ने सरकारी भूमि और विद्यालयों में स्थित खेल मैदानों की सूची विभाग को भेज दी है, ताकि इनका विकास जल्द हो सके।
रिपोर्टर