
ताला तोड़ कर चोरों ने अलमारी से उड़ाए लाखों के जेवरात
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 06, 2024
- 125 views
रोहतास। जिला के अकोड़ीगोला थाना क्षेत्र में रविवार शाम की गोवर्दनपुर गांव में एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित कर्मदेव सिंह, जो डेहरी में किराए के मकान में रहते हैं, पांच दिन पहले अपने गांव से ताला लगाकर डेहरी लौटे थे। वापस गांव आने पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमीरा में रखा सोने-चांदी के आभूषण, LED टीवी और अन्य कीमती सामान गायब थे। चोरी गए सामान में सोने की ज्वेलरी, चांदी की ज्वेलरी समेत लाखों के सामान शामिल हैं।
पीड़ित ने अकोड़ीगोला थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
रिपोर्टर