
कमर शेख बने पीस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 06, 2024
- 393 views
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज
भिवंडी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीस पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को धार देने के लिए कमर शेख को भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह घोषणा रविवार को बागे फिरदोस के सनोवर हाल में आयोजित एक सभा के दौरान की गई, जिसमें पीस पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी खान हबीबुर्रहमान की उपस्थिति रही।
ठाणे जिला अध्यक्ष शमीम अंसारी ने बताया कि पार्टी जल्द ही भिवंडी पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मोहम्मद आयुब (सर्जन) और महाराष्ट्र प्रभारी हबीबुर्रहमान के नेतृत्व में पीस पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। शमीम अंसारी ने यह भी बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मोहम्मद आयुब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रसिद्ध (सर्जन) हैं और वे विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। उन्होंने सभा में कहा "एकता का राज चलेगा, हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा।" कमर शेख की नियुक्ति के साथ,पीस पार्टी ने भिवंडी में चुनावी संघर्ष की तैयारी को और तेज कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य सामाजिक समरसता और एकता के आधार पर चुनावी जीत हासिल करना है। इस अवसर पर ठाणे जिला प्रभारी इरफान अंसारी, कमर हुसैन,अकरम असारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के महिला और पुरुष पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर