
भिवंडी में 1 हजार किलो गोमांस जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 06, 2024
- 380 views
भिवंडी। नवरात्रि के पावन दिनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह भिवंडी के निजामपुरा इलाके में 1 हजार किलो गोमांस जब्त कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। घटना 6 अक्टूबर की सुबह करीब 8:25 बजे की है, जब बजरंग दल कल्याण विभाग के संयोजक श्री दादा गोसावी, भिवंडी जिला सह-संयोजक सूरज केसरवाणी और उनके साथियों ने एक कार का पीछा करते हुए निजामपुरा इलाके में पहुँचे और इसकी सूचना स्थानीय निजामपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने उस दुकान पर छापामार गौवंश के मांस बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान मौके से 9 गोवंश के कटे हुए सिर और 1 टन गोमांस बरामद किया गया। इस धक्कादायक घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।बजरंग दल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि जब महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में गाय को 'राज्य माता' का दर्जा दिया है, तो राज्य में गोवंश की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है, और आगे की जांच शुरू की है।
रिपोर्टर