भिवंडी अग्रवाल सेवा समिति ने मनाई महाराजा अग्रसेन की जयंती

 भिवंडी। भिवंडी अग्रवाल सेवा समिति द्वारा रविवार को टेमघर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई| इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सरोज रुइया, सुशील गाडिया एवं महेश अग्रवाल उपस्थित थे| जिन्होंने समाज का मार्गदर्शन किया और भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया| 

सर्व प्रथम महाराजा अग्रसेन एवं लक्ष्मी की आरती, गणेश वंदना और राष्ट्रगान करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई| जिसके बाद बच्चों के फेंसी ड्रेस और डांस की प्रतियोगिता आयोजित की गई|  विजेता बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें आकर्षक इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया| संस्था अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल एवं सचिव प्रवीण मोतीवाले ने गणमान्य अतिथियों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया| कार्यक्रम में मुंबई से आए कलाकारों द्वारा गरबा रास प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदकिशोर अग्रवाल, प्रवीण मोतीवाले, मुकेश बिरोलिया,दिलिप अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अजीत छापड़िया, महेश मित्तल, सतीश अग्रवाल, गणेश चौधरी,हनुमान अग्रवाल, अशोक माखरिया, प्रदीप गोयनका, विमलेश अग्रवाल, राजेंद्र पोद्दार, बीपीन सरावगी, अरविंद अग्रवाल, अजय मित्तल,अशोक परशरामपुरिया,भरत अग्रवाल सहित समाज के अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा है|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट