हंसी ठहाके के गूंज के साथ 44 वां भोजपुरी कवि सम्मेलन संपन्न

रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के श्री यक्षिणी भवानी मंदिर भलुनीधाम के हाईस्कूल प्रांगण में श्री यक्षिणी भोजपुरी साहित्य समिति भलुनीधाम के द्वारा आयोजित 44 वां भोजपुरी कवि सम्मेलन जोरदार हंसी ठहाके के साथ सर्वदेव ओझा की अध्यक्षता एवं हर्षनाथ पाण्डेय की संचालन में संपन्न हुआ। 


जिसमें समिति के अध्यक्ष सर्वदेव ओझा ने लगातार 44 वां साल क्वार शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को कवि सम्मेलन होने गिनिज बुक, वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराई जाने की मांग की। जबकि संयोजक कन्हैया लाल पंडित ने भलुनीधाम को जैविक उद्यान घोषित करने एवं भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की।


बतौर मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार मंडल ने उक्त मांग को सदन तक पहुंचाने की बात कहते हुए अपने फंड से एक लाख रुपए की पुस्तक पुस्तकालय भवन में पुस्तक खरीदने की बात कहते हुए भलुनीधाम में कराये गये कार्यों के बारे में बताए । जबकि विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद अशोक कुमार पाण्डेय ने सभा संवोधन में उक्त सभी मांगों को सदन तक पहुंचाने की बात कहते हुए समिति के भवन सह पुस्तकालय भवन को चारों तरफ से प्लास्टर कराने की बात कही गई। तीन पुस्तकें का विमोचन किया गया। जिसमें श्री यक्षिणी भोजपुरी साहित्य समिति के 43 वरिश के सफर, स्वातंत्र्य समर1857, चतुर्थ संस्करण श्री यक्षिणी चलीसा के विमोचन के साथ अनुराधा रस्तोगी के सरस्वती वंदना माई हमरो के द शक्ति की कविता पढती,प्रिंस पाठक सरस्वती वन्दना, अजीत ओझा के गजल, पाण्डेय अकेला, रामकुमार मिश्र, राजमणि मिश्र, सुदर्शन सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, दयाशंकर मिश्र, पंडित शुभम शास्त्री, सुनील कुमार, ब्रजेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, श्री निवास चौबे,राजगृही ओझा,राम दुलार सतमार्गी के भक्ति गीतों, वीर रस, श्रंगार रस के गीतों को तालियां की तड़तड़ाहट एवं मां के जयकारों के साथ भक्ति में सराबोर एवं लीन खूब उत्साह से आपार जैन सैलाब ने सुना जबकि फजीहत गहमरी, मिथिलेश गहमरी एवं अनगढ कैमूरी के बातों ने लोगों को खूब गुदगुदाया जिसमें खूब हंसी ठहाके से गूंजायमान हो गया। लोगों ने भरपूर कवि सम्मेलन का आनंद लिया। मौके पर मुखिया भगवान कहार,अक्षैवरनाथ मिश्र, युगल किशोर त्रिपाठी, हरिवंश तिवारी, राजवंश ओझा, लक्ष्मी कान्त दुबे,अवधेश सिंह, ज्वाला प्रसाद, डॉ सरोज कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट