
थाना से चोरी सिक्सर,9 एमएम पिस्टल की आठ गोली मिली
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 13, 2024
- 91 views
रोहतास । जिला के तिलौथू थाना में मालखाने से लगातार 3 दिन की चोरी में 3 गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी शामिल हैं। मालखाना में चोरी मामले का खुलासा हो गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिग बच्चों को भी बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना के अंदर चोरी का पता तब चला जब मालखाना इंचार्ज जब्त शराब को रखने मालखाना में दाखिल हुए। इसके उपरान्त अनुसंधान के क्रम में चोरी करने वाले पांच विधि विरुद्ध बालकों की पहचान की गयी। जिनके द्वारा 01. मो० इमरान अली उर्फ मो. मोईन अली उम्र 32 वर्ष पे०-अली दिलदार अली सा०-कुम्हार टोली 02. मोहन सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष पे०-बिहारी सिंह चौहान सा०-पश्चिमी मोहन विगहा 03. सोनू कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष पे०-बनारसी प्रसाद सोनी सा.-पानी टंकी सभी डिहरी नगर थाना जिला-रोहतास को चोरी किया गया सामान कबाड़ी में बेचा गया।
कबाड़ में खरीदने और बच्चों का दुरुपयोग करने वालों तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 01. मो० इमरान अली उर्फ मो.मोईन अली उम्र 32 वर्ष पे०-अली दिलदार अली सा०-कुम्हार टोली 02. मोहन सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष पे०-बिहारी सिंह चौहान सा०-पश्चिमी मोहन विगहा 03. सोनू कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष पे०-बनारसी प्रसाद सोनी सा-पानी टंकी सभी डेहरी नगर थाना जिला-रोहतास के निवासी हैं।
रिपोर्टर