एसपी ने फरियादियों की सुनी


रोहतास ।पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने फरियादियों से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान हेतु दिए आवश्यक निर्देश।

 पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास ने पुलिस कार्यालय, डिहरी में आमजनों और फरियादियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए समुचित दिशा-निर्देश जारी किए।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण सुनिश्चित करें।


फरियादियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की जनसुनवाई को हर महीने आयोजित करने की योजना है, जिससे आमजन और पुलिस के बीच समन्वय बेहतर हो सके।


पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें, और अफवाहों से बचते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट