स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड को लेकर सेमिनार


रोहतास।उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बिहार सरकार द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई अति महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार में डी आर सी सी रोहतास की टीम द्वारा आज देवमंगल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया गया ।छात्रों को संबोधित करते हुए डी आर सी सी मोकर के सहायक प्रबंधक मोहम्मद साबिर हुसैन ने कहा कि इंटर पास करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा हेतु नामांकन ले चुके हैं उन्हें बिहार सरकार चार लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए छात्र को बिहार का निवासी होना चाहिए एवं बिहार के ही किसी संस्थान से इंटर पास होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि शिक्षा पूरी करने के बाद पुरुष छात्रों को 4% की दर से एवं महिला, विकलांग अथवा ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए एक प्रतिशत ब्याज दर के साथ ऋण का भुगतान करना होगा ।छात्रों द्वारा इस बारे में पूछे गए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया तथा उन्हें हर संभव मदद करने और जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यालय मोकर, सासाराम में बुलाया गया है ।कार्यक्रम का समन्वय मनीष कुमार सिंह ने किया जबकि इस अवसर पर डीआर सी सी के आरसी कमल, राहुल कुमार एवं मोहन कुमार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट