बरसठी के मंगरमु हत्याकांड में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Oct 20, 2024
- 123 views
बरसठी । मंगरमु के विवेक यादव के हत्या के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को बरसठी पुलिस ने गहली कठारमोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।
विदित हो कि हाल ही में विवेक यादव(27) का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था और उसके शव को सुरियावां पुलिस थाने की सीमा में फेंक दिया गया था इस मामले में पुलिस ने राजू उर्फ राज बहादुर यादव पुत्रजीत नारायण यादव(35) निवासी ग्राम गहली को कुसा परिसर से गिरफ्तार किया था। और फरार अन्य आरोपी की तलाश कर रही थी इसी दौरान बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को सूचना मिली कि दूसरा आरोपी गहली कठार मोड़ के आसपास देखा गया है जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने अपनी टीम के हेड कॉन्स्टेबल उमाशंकर सिंह व कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव के साथ उक्त परिसर में छापेमारी कर अपराधी रोहित प्रेम सागर यादव उर्फ गुड्डू निवासी चमराह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
रिपोर्टर