कल्याण रोड पर 16 टायर वाले लोडेड ट्रक का एक्सल टूटा,3 घंटे पूरी तरह जाम रहा यातायात

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 हाइड्रा लगाकर ट्रक को हटाकर किया यातायात सुचारू

भिवंडी। महेन्द्र कुमार भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित साई बाबा मंदिर के पास कोयला लेकर जा रही फूल लोडेड 16 टायर वाली ट्रक का अचानक एक्सेल टूट गया।जिसके कारण पूरे कल्याण रोड पर तकरीबन 4 घंटे तक यातायात जमा रहा। कोनगांव यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह चार हाइड्रा लगाकर ट्रक को साइड में किया।तब जाकर यातायात पुनः सुचारू हो पाया और जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

कोनगांव यातायात विभाग के सीनियर पीआई सुधाकर यादव ने बताया कि कल्याण रोड द्वारा एक 16 टायर की ट्रक तकरीबन 30 टन कोयला लेकर भिवंडी शहर में मंगलवार की सुबह 6 बजे जा रही थी।जैसे ही सुबह 6.30 बजे के आस पास उक्त ट्रक साईं बाबा मंदिर से पहले पहुंची, अचानक ट्रक का एक्सेल टूट गया।जिसके कारण फूल लोडेड बीच रोड पर खड़ी हो गई।राहगीरों के जल्दबाजी के चक्कर व बंद पड़े ट्रक के कारण कल्याण रोड पर दोनों तरफ बुरी तरह यातायात जाम हो गया।इस हम में पैदल भी घुसना मुश्किल हो रहा था। स्कूल,कॉलेज व नौकरी पर जा रहे लोग इस ट्रैफिक में फंसने से बुरा हाल हो रहा था।उन्होंने बताया कि स्थिति की नजाकत को देखते हुए तत्काल 4 हाइड्रा को बुलाकर चारों तरफ लगाकर किसी तरह 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक को सड़क से हटाया जा सका।तपश्चात ट्रैफिक जाम को निकलने के लिए तीन घंटे का समय लगा।उन्होंने बताया कि जल्दबाजी के चक्कर में छोटी बड़ी वाहन चालक कल्याण तक रोड को पूरी तरह जाम कर दिया था।इस कारण लोगो को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था।लेकिन किसी तरह कड़ी मशक्कत कर ट्रैफिक पुलिस ने जाम को निकाला,तब जाकर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके।इतनी विकराल ट्रैफिक जाम में फंसे लोग अपनी नौकरी व कॉलेज छात्र इस कारण देर से पहुंचे। यातायात जाम से निजात दिलाने जनता ने पुलिस का आभार माना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट