सपा की मासिक बैठक संपन्न गुटबाजी को खत्म करने की अपील

प्रयागराज ।। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बुलन्दशहर पर मासिक मीटिंग के दौरान अपने अपने विचार रखते समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हामिद अली ने कहा में बिरौध आज भी झेल रहा हूँ हाईकमान का फैसला कभी भी कुछ भी हो सकता है लेकिन जब तक में जिला अध्यक्ष हूँ पार्टी कार्यालय पर कोई भी गलत बयानी होने नहीं दुंगा और साथियों के सम्मान में कभी कमी आने नहीं दूँगा और स्याना गऊ कसी डबल हत्या कांड कि घोर निन्दा करते हैं सपा वरिष्ठ नेता मतलूब अली ने कहा समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को स्याना चिंगराबठी हत्या कान्ड की सही जांच कराने के लिए हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जाँच कराने की मांग की माननीय जितेंद्र यादव एम एल सी ने अपने  विचार रखते हुए कहा स्याना में बहुत ही बड़ी साजिश रची थी भाजपाई नेताओं ने लेकिन ईश्वर की कृपा से भाजपा व उसके सहयोगी संगठन के लोगों को खुद मुह कि खानि पड़ी 2019 में जनता भाजपा को सबक सिखादे गी अब जनता की चाहत सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी बनचुके हैं

समाजवादी पार्टी के नेता अनूराग भदौरिया की रिहाई के लिए जिस प्रकार कार्यकर्ता रात में सड़क पर  उतरे और रिहाई होने तक डटे रहे उन कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद हम आभार प्रकट करते हैं धन्यवाद 

 प्रेमवीर यादव  माननीय हिमायत अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संचालन और हाजी अख्तर अली पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी चन्द्रपाल सिंह प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा व बकील अहमद उर्फ राजू प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा अतीक अहमद उर्फ बन्टी जिला अध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा सरला यादब जी महिला जिला अध्यक्ष ताहिर सैफी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व अब्दुल मन्नान राजपूत आविद अली एडबोकेट आदि नगर अध्यक्ष विधान सभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुलन्दशहर मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट