राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पंवार व टेटवाल ने किया 1480 लाख से नव-निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन

राजगढ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से देश की 12850 करोड़ की विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। 

इसी तारतम्‍य में राजगढ़ जिला मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार व प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने 14 करोड़ 80 लाख से नव-निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन किया। 


इस अवसर पर विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी व विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव भी उपस्थित रहें।

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहां कि प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री की दूरदर्शी सोच से जिला स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में अग्रणी होता जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज का कार्य तेजी से चल रहा है। आज नर्सिंग कॉलेज का भी भूमिपूजन हुआ है। 

विधायक श्री अमर सिंह यादव ने अपने सम्‍बोधन में कहां कि हमारी सरकार ने जिले में विकास की गंगा बहाई है। वह चाहे मोहनपुरा- कुण्‍डालिया डैम हो या मेडिकल कॉलेज और आज नर्सिंग कॉलेज का भी भूमिपूजन हो रहा है। 

विधायक श्री हजारी लाल दांगी ने अपने सम्‍बोधन में कहां कि मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के लिए हमारे बच्‍चें बाहर पढ़ाई करने जाते थे, उन्‍हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता था। आज हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज राजगढ़ जिले बन रहे हैं। अब जिले के युवाओं को जिले में ही मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। 

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) टेटवाल ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आज धन्‍वंतरी जयंती एवं 9 वे आयुर्वेद दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार में अब हर त्‍यौहार धूमधाम से मनाएं जा रहे हैं। हमारी सरकार में हर घर नल से पानी पहुचं रहा है। जब से किसान का बेटा मुख्‍यमंत्री बना है, तब से जिले में विकास की गंगा बह रही है। हमारी सरकार हर हाथ को काम- रोजगार देंगी। 

कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि आज धन्‍वंतरी जयंती व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश में जब से हमारी सरकार आई है तब से हर बड़े शहरों में एम्‍स की स्‍थापना हो रही है, नए-नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। हमारी सरकार ने चिन्‍ता की है कि हर जिला मुख्‍यालय पर नर्सिंग व मेडिकल कॉलेज बनें। आज राजगढ़ में भी नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है। हम ब्‍यावरा में ट्रामा सेंटर के लिए प्रयास कर रहें, वह भी जल्‍दी मिलेगा। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया, पूर्व विधायक श्री रघुनन्‍दन शर्मा,  नगर पालिका अध्‍यक्ष राजगढ़ श्री विनोद साहू, श्री दीपेन्‍द्र सिंह चौहान, श्री देवी सिंह सौंधिया, श्री प्रता सिंह सिसोदिया, श्री के.पी पवार, श्री मनीष जोशी, श्री शैलेष गुप्‍ता व विभिन्‍न जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन श्री श्‍याम गुर्जर ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार मुख्‍य चिकित्‍सा एंव जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्रीमति किरण वाडिया ने माना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट