धन्वंतरि दिवस पर देवार्चन यज्ञ का आयोजन


रोहतास।हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी विष्णु रूप भगवान धनवंतरी के दिव्य सानिध्य हेतु धनतेरस के पुनीत अवसर पर धनवंतरी हाॅसपीटल , राजकालोनी , सासाराम में देवार्चन , यज्ञ एवं आराधना का आयोजन मंगलवार को किया गया । विश्व हिन्दू परिषद् रोहतास जिला इकाई के अध्यक्ष एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार , रोहतास के जिला समन्वयक डाक्टर दिनेश शर्मा का धनवंतरी हाॅसपीटल चिकित्सालय एवं निवास स्थान भी है । आज के इस धनवंतरी समारोह के शुभ अवसर पर सासाराम के प्रतिष्ठित चिकित्सक , वरिष्ट वकील एवं पत्रकारों के अलावा रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये विश्व हिन्दू परिषद के युवा प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए । भगवान धनवंतरी को गायत्री मंत्र तथा धनवंतरी गायत्री मंत्र से विशिष्ट आहूतियाॅ दी गई । 


 "ॐ तत् पुरूषाय विद्महे , अमृत-कलश हस्ताय धीमहि ।

तन्नो धनवंतरी प्रचोदयात् ।। " के मंत्रोच्चार से यज्ञ स्थल का वातावरण दिव्यता से पूरित हो गया । संपूर्ण मानवता के दैहिक , दैविक एवं भौतिक तापों से बचाने हेतु भगवान धनवंतरी से प्रार्थना की गई एवं विश्व में आध्यात्मिक सुख एवं शांति हेतु परमपिता परमेश्वर एवं यज्ञपुरूष से याचना की गई । सासाराम के प्रतिष्ठित ब्राह्मणों की एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञापुत्रों एवं प्रज्ञावाहिनी वहनों की उपस्थिति आज के इस आयोजन की विशिष्टता थी । शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ आज के इस समारोह की समाप्ति की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट