
भिवंडी पूर्व में रईस शेख ने भरा नामांकन जनसमर्थन से गूंजा शांतिनगर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2024
- 279 views
भिवंडी। भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस शेख ने अपनी दूसरी बार उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।शांतिनगर के केजीएन चौक से शुरू हुई एक विशाल रैली के साथ रईस शेख का काफिला चुनाव कार्यालय तक पहुँचा। इस मौके पर मुस्लिम युवाओं की बड़ी भीड़ उमड़ी, जो पूरे जोश के साथ "इस बार रईस शेख का काम बोलेगा" के नारों से माहौल को गूंजा रही थी।
रईस शेख ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव और महाविकास आघाड़ी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी भिवंडी पूर्व के मतदाता उनके काम और उनके विकास दृष्टिकोण का समर्थन करेंगे।स्थानीय लोगों ने बताया कि रईस शेख ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और तालीम के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उनके कार्यों के चलते मतदाताओं में उनके प्रति विश्वास और समर्थन कायम है। इस अवसर सांसद अवधेश प्रसाद, सुरेश म्हात्रे, महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आसिम आज़मी, शिवसेना ( उबाठा) भिवंडी प्रमुख प्रसाद पाटिल, राकांपा (शरद पवार गट) के भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर