चुनावी रूझान मे कांग्रेस खेमे मे खुशी की लहर वाराणसी मे शुरू हुआ जश्न का दौर

पाच राज्यो मे विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले शुरूआती रूझान से कांग्रेस खेमे मे खुशी की लहर दौड़ गई पूरे देश मे कांग्रेसी जश्न मना रहे है इसी क्रम मे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे वाराणसी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया शहर के कयी स्थानो पर कार्य कर्ता ढोल तासो की थाप पर नाच रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे पीएम के संसदीय क्षेत्र मे चुनाव नतीजे की पल पल की खबर जानने के लिए राजनीतिक दलो ने खास इंतजाम किए सड़क से लेकर गलियो चट्टी चौराहो पर चुनाव परिणाम क लाइव अपडेट ले रहे थे और चर्चा कर रहे थे विधानसभा चुनाव की तस्वीर जैसे जैसे साफ हो रही थी वैसे वैसे कांग्रेसी कांग्रेसी खेमे मे खुशी बढती जा रही थी कांग्रेस के नेता दावे कर रही थी कि 15 साल के भाजपा के कुशासन को जनता ने नकार दिया है चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक दलो के प्रत्याशीओ और कार्य कर्ताओ की सासे थमी हुई है जब भी कोई रूझान सामने आता है तो बढत बनाने वाले प्रत्याशी के खेमे मे खुशी की लहर दौड़ जाती है वाराणसी से मैदागिन स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर कार्य कर्ताओ की भीड़ लगी हुई थी और इस मौके पर जश्न मना रहे थे     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट