गोदाम में अवैध रासायनिक केमिकल का भंडार रखने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। नारपोली पुलिस ने अवैध रूप से रासायनिक केमिकल का भंडारण करने के आरोप में गोदाम पर छापा मारते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी राकेश सुरेंद्रनाथ चौहान (24) और जगदीश नारायण गोले (49) ने आपसी साजिश के तहत गोदाम में अवैध ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों का भंडारण किया था।

पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर को पूर्णा स्थित द्रौपदी छाया कंपाउंड के 'श्री बालाजी वेयरहाउस' में गोदाम क्रमांक 1240/3 के गाला नंबर 1, 2, 3 और 'पंचमुखी स्टोरेज सर्विस' के गाला नंबर 1 से 5 में अवैध रासायनिक केमिकल का भंडार रखा गया था। यह ज्वलनशील केमिकल आग लगने पर मानव और पशुओं के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता था। इस तथ्य के बावजूद आरोपी द्वारा इसकी भंडारण की गई थी, जो पुलिस जांच में सामने आया है।

पुलिस अधिकारी श्रीधर देवेंद्रप्पा हुंडेकरी की शिकायत पर नारपोली पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 287, 288, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आकाश पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट