
भिवंडी में 3 लाख 75 हजार की नकद राशि जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 30, 2024
- 417 views
भिवंडी। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भिवंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर उड़नदस्ता और स्थैतिक दस्तों द्वारा वाहनों की जांच अभियान जोरों पर है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वसई पारोल मार्ग से भिवंडी शहर की ओर आने वाले रास्ते पर कांबा ग्राम पंचायत क्षेत्र, तलवली नाका पर एक विशेष कार्रवाई की गई। इस दौरान एक वाहन से 3 लाख 75 हजार रुपये की नकद राशि बरामद की गई है। उड़नदस्ते ने जब्त की गई नकदी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन इस राशि के स्रोत और इसके उद्देश्य के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा सकी। इसके बाद दस्ते ने इस नकद राशि को जब्त कर संबंधित लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर