ज्वेलर्स व घर से लाखों के आभूषण और नकदी की चोरी

भिवंडी। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भिवंडी के दो अलग-अलग इलाकों में सेंधमारी और आभूषण चोरी का सामने आया है। इन घटनाओं में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घर और दुकान में घुसकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना खोणी गांव की है, जहां गोविन्द राजु मलि्लकार्जुन जडगे के घर में सेंधमारी कर चोरों ने सोने के आभूषण, नकदी और एक मोबाइल फोन सहित कुल 43,500 रुपये का सामान चुरा लिया। गोविन्द राजु ने इस संबंध में निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी घटना बाजार पेठ इलाके में सिद्धार्थ ज्वेलर्स में हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति सोने की चेन देखने के बहाने आया और मौका पाकर 91,400 रुपये की सोने की चेन चोरी कर फरार हो गया। दुकान मालिक गौतम भालचंद्र जाधव ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना की भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट