
दहेज के लिए हत्या मामले में भेजा जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 01, 2024
- 93 views
रोहतास । जिला के नगर परिषद, वार्ड 19 प्रेम नगर नोखा थाना के पीछे विवाहिता की हत्या में पुलिस ने पति, ससुर समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को जेल भेज दिया है। विवाहिता के मां के द्वारा दहेज के लिए हत्या की नोखा थाने में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार ने बताया कि थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 *एक विवाहिता की हत्या सोने की चेन और टीवी नहीं देने के लिए कर दी गई थी मृतका नगमा खातून की माता नसरीन खातून ने थाने में प्राथमिक की दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2022 में अफजल अंसारी से हुई थी ।
रिपोर्टर