पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

रोहतास।आगामी छठ पर्व के मद्देनजर तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण टीम में तिलौथू बीडीओ अंकित जैन, अंचल अधिकारी हर्ष हरी, तिलौथू प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि प्रियदर्शी, अमझोर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार, स्थानीय मुखिया पुनीता द्विवेदी और सरैया मुखिया संजय चौधरी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।

तिलौथू अंचल अधिकारी हर्ष हरी ने जानकारी दी कि इस प्रखंड क्षेत्र में कुल 30 छठ घाटों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 13 घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की भी तैनाती की गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर से छठ व्रतियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और सुरक्षा के विशेष प्रबंध करें। इसके अलावा, पुलिस और प्रशासन की टीमें छठ पर्व संपन्न होने तक इन घाटों पर तैनात रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस निरीक्षण का उद्देश्य छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट