
5 नवंबर को होगा अंतरिक्ष यान सम्मेलन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 02, 2024
- 190 views
रोहतास । जिला में आगामी 5 नवंबर 2024 को तिलौथू के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगाअंतरिक्ष यान सम्मेलन उक्त बातें प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। उन्होंने अधिक से अधिक प्रतिभागियों को भाग लेने की आहावान करते हुए कहा कि विज्ञान में हमें शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस सम्मेलन के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और विज्ञान के प्रति समर्पित लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान में नई विचारधाराओं का आदान-प्रदान करने और इस क्षेत्र में उन्नति की दिशा में प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।हमारा हृदय हर्ष से भरा हुआ है कि इस विशेष अवसर पर देश के प्रतिष्ठित महानुभावों की उपस्थिति हमारे बीच सुनिश्चित हो चुकी है। ये अतिथिगण न केवल विज्ञान के क्षेत्र में हमारे मार्गदर्शक बनेंगे, बल्कि अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता और प्रेरणा का संचार भी करेंगे।सम्मेलन के मुख्य अतिथिगण जिसमें अवधेश नारायण सिंह सभापति, बिहार विधान परिषद्,डॉ. निलेश एम. देसाई निदेशक, अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान संगठन (ISRO),अहमदाबाद,माननीय दीपक कुमार सिंह
वैज्ञानिक/इंजीनियर, इसरो (ISRO), अहमदाबाद,डॉ. प्रेम कुमार
पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार,श्री भगवान सिंह कुशवाहा पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार ,डॉ. सुग्रीव दास बाल संरक्षण सदस्य, बिहार सरकार।इन गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से न केवल हमारे सम्मेलन की गरिमा बढ़ेगी, बल्कि हमारे प्रतिभागियों को एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्राप्त होगा। यह सम्मेलन विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी के लिए एक अमूल्य अनुभव सिद्ध होगा।
रिपोर्टर