जनता की सुरक्षा के साथ पेड़ पौधों की सुरक्षा को लेकर तत्पर रहते हैं प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Nov 07, 2024
- 50 views
बरसठी : नवागत प्रभारी निरीक्षक के आने से क्षेत्र में कार्य के प्रति बड़ा बदलाव आ रहा है जनता की समस्याओं के साथ साथ वे पेड़ पौधों की सुरक्षा को लेकर भी काफी सक्रिय है और लोगो से अपील कर रहे हैं कि पेड़ो की सुरक्षा करे ।
आप को बता दे विगत 11 सितंबर को थाना बरसठी का कार्यभार राजेश यादव ने संभाला है। प्रभार संभालते ही पहले वह अपने क्षेत्र का भ्रमण कर हाल जाना और क्षेत्र के सामाजिकी , व्यावसायिक, स्वर्णकार, और बालिका विद्यालयों में भी बैठक कर अपना परिचय देते हुए उनसे रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और खुद को उनके अन्दर होने वाले डर को दूर कर कोई भी बात सरकारी नंबर या मिलकर बताने को कहा जिससे जनता की मदत से गलत करने वालो पर शिकंजा कसा जा सके और सही लोग परेशान न किए जाए। जिसका उन्होंने विशेष ध्यान दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने जनता की समस्या के साथ साथ वह वनस्पतियों की सुरक्षा का भी कड़ाई से ध्यान देते हुए पुलिस थाना पर तैनात हल्का दरोगा, सिपाहियों को शक्ति से आदेशित करते हुए पेड़ पौधों की कटाई पर पूरी तरह रोक लगा दिया। जिससे हरे भरे बगीचे कायम रहे, इस आदेश के बाद से क्षेत्र के वनमाफियो में मातम छा गया है। जबकि जनता इस फैसले की भूरी भूरी प्रशंशा कर रही है।
रिपोर्टर