
10 मांगों को लेकर पैदल डीएम से मिले लोग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 11, 2024
- 157 views
रोहतास। 10 संकल्प मांगो को लेकर भूमिहीन गरीब न्याय यात्रा समापन जिला मुख्यालय पहुंचकर हुआ। जहां समाजसेवी विशाल कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा के जिला को बने 52 साल हो गए हैं। मगर आज भी जिला वासी कुछ गंभीर समस्याओं से ग्रसित हैं तो वही विकास की कुछ उम्मीद आपसे लगाए बैठे हैं, अपनी इन 10 मांग जैसे संकल्प भूमिहिनों गरीबो को 5 डिसमिल जमीन, 2 लाख रूपया, मकान दिया जाए, सोनटिला खेती बचाया जाए। स्मार्ट मिटर हटाओं, 200 युनिट बिजली मुफ्त दो। पंचायत स्तरीय सफाई कर्मियों का नियमित भुगतान हो।जिले में सरकारी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, नासरीगंज में डिग्री कॉलेज दिया जाए। नोखा विधानसभा अंतर्गत नासरीगंज से महादेवा मंगरांव खिरियाओं पथ निर्माण, नोखा रेलवे स्टेसन से आरा, सासाराम पथ तक सड़क निर्माण हो। नासरीगंज धूस के पुल, दयालगंज पुल, श्रिखिंडा पुल का चौडिकरण कर निर्माण हो। जिले के सभी पर्यटन बेहतर हो, अवैध बालु खनन पर रोक लगे, सड़क पर पसरे बालु को हटाया जाए।
पैक्स सिस्टम खत्म कर मंडी सिस्टम लागु करे, किसानो का फसल M.S.P पर खरीदा जाए। जमीन सर्वे के नाम पर प्रखण्ड, अंचल, चकबंदी, कार्यलय में गरीबो के जेब पर डकैती बंद हो। पलायन प्रथा बंद हो जिले में नये उद्योग लगाया जाए, नोखा, राजपुर, नासरीगंज में नया रेल लाईन शुरू किया जाए। NH-119 A में जा रहे जमीन रैयतो को वर्तमान जमीन रेट से 4 गुना कर मुवजा दिया जाए।
वहीं इस कार्यक्रम में समाजसेवी तोराब नियाज़ी ने कहा कि इन सभी मांगों के साथ-साथ रोहतास किला को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना, डेहरी से रोहतास रेल लाइन पर विचार करना, वन प्रक्षेत्र रोहतास तिलौथू एवं नौहट्टा को सेंचुरी मुक्त कर विकास की गति को तेज करना, रोहतास एवं नौहट्टा में पर बालू घाट चालू करना, एवं रोहतास प्रखंड अंतर्गत एक कॉलेज एवं nh2c मुख्य मार्ग पर तेलकप पंचायत के कोठी बीघा में जल जमाव की वजह से लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को रोकना एवं इन समस्या का भी समाधान निकालने हेतु ध्यान केंद्रित करना चाहिए, इस भूमिहीन गरीब न्याय यात्रा में मुख्य रूप से पदयात्री रहे ।
जेपी सेनानी वासिष्ठ सिंह, राहुल कुमार,धनजी यादव, महमूद आलम, जितेश कुमार, पारस नाथ चौधरी, गुलबहार खान, रविकांत कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख,अशोक सिंह, सिमा देवी, सोनू गुप्ता, संगीता देवी, मंगरी देवी, नन्दलाल राम, शंकर सिंह, डॉ अमन कुमार, उर्मिला देवी।
रिपोर्टर