रेलवे स्टेशन पर चला जन-जागरूकता अभियान


रोहतास।छठ पूजा के दौरान देश के अन्य जगहों से बिहार के लोग अब अपने अपने गंतव्यों को लौट रहे है,जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। 

जिसके कारण ट्रेन तथा स्टेशनों पर चोरी तथा नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाती है,जिसके लिए मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन -कल्याण संघ व रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन-सोन के संयुक्त तत्वाधान में  रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।।


जिसका अध्यक्षता आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन -कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने किया।

इस अभियान में संस्था के बैनर ,पंपलेट तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों के बीच अंजान व्यक्तियों के द्वारा दिया गया किसी भी सामग्री का सेवन नहीं करने , अंजान व्यक्तियों से मेलजोल नहीं करने की सलाह दी गई। अनावश्यक चेन पुलिंग नहीं करने तथा पायदान पर बैठ कर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई।

वहीं,आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों से अपील किया गया कि अनधिकृत रेलवे ट्रैक पार नहीं करने तथा हमेशा फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने को कहा गया।

वहीं यात्रा के दौरान अकेली महिला को यात्रा के समय कोई भी समस्या होने पर आरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे मेरी सहेली टीम के बारे में बताया गया तथा रेल तथा रेल  परिसर में कोई भी समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने की सलाह दी 

इस कार्यक्रम में संस्था के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य सुदर्शन सिंह, नीरज कुमार वही आरपीएफ के उपनिरीक्षक कुमार गौरव,अमरजीत दास, सहायक उपनिरीक्षक हरेराम कुमार,प्रधान आरक्षी एसके सिद्दीकी ,आरक्षी पंकज कुमार,विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट