स्टेट चेयरमैन सहित अठाइस लोगो ने किया नामांकन


रोहतास। जिला के नौहट्टा प्रखंड कार्यालय पर पैक्स चुनाव को लेकर स्टेट चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे सहित अठाइस लोगो ने नामांकन किया।बीडीओ प्रियांशु बसु ने बताया कि तिलोखर पैक्स के लिए रमेश चंद्र चौबे यदुनाथपुर से संगीता देवी, पीपरडीह से मुखिया योगेंद्र उरांव, लक्ष्मण उरांव तिउरा से सुधीर सिंह पंकज पाठक शाहपुर से दशरथ महतो नौहट्टा से गोवर्धन प्रसाद, संजय सिंह बलवंत सिंह ने नामांकन किया जबकि कार्यकारिणी के लिए उन्नीस लोगो ने नामांकन किया। दारानगर, तिअरा खुर्द, उल्ली बनाही से कोई नामांकन नही हुआ।बता दे कि प्रखंड के दस पंचायत के लिए पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी के लिए नामांकन बुधवार से प्रारंभ किया गया है। मतदान दुसरे चरण मे सताइस नवंबर को होगा।नामांकन के दौरान प्रखंड मुख्यालय पर काफी भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात थे। नामांकन के दौरान बार बार भीड़ काउंटर तक पहुंच जा रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट