भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर का गांव में स्वागत


रोहतास।भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक का पैतृक गांव तिलौथू, रोहतास में भव्य स्वागत किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से खेल रहे पंकज रजक अपने पिता ददन रजक जी के साथ हजारीबाग से कुछ समय के लिए तिलौथू पहुंचे। 

पंकज अब तक आठ देशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। वे हजारीबाग में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और उनके प्रशिक्षण स्थल दिल्ली और रांची हैं। 2020 में उन्हें रोहतास जिला निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आइकॉन भी चुना गया था। पंकज के खेल कौशल से प्रशंसकों में उम्मीद जगी है कि वे आने वाले एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट