
चौक चौराहो पर अपने-अपने उम्मीदवारो के जीत का सेहरा बांधते देखे गए समर्थक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 14, 2024
- 109 views
दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडे
कैमूर- रामगढ़ उप चुनाव खत्म हो जाने के बाद चौक चौराहों पर उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के जीत का सेहरा बांधते दिखे। मतदान में जातीय आधार पर ग्रामीण इलाकों से लेकर बाजार तक का समीक्षा करते देखे गए लोग कही से भी विकास की बातों की आवाज कहीं से भी सुनाई नहीं दे रही थी। सनातन का नारा हिंदूओ को बांटने का सिद्धांत जो था इसका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था इसकी भी चर्चा लोग करते देखे गए। अल्पसंख्यक समुदाय अपने सिद्धांत वादी विचारधारा के अनुसार दलों के नेताओं का तलाश कर अपने मतदान का प्रयोग किया इसकी भी चर्चा लोगों के बीच में होती रही।वही न्यूट्रल मतदाता रोपे पेड़ बबूल का आम कहां से होय की बातो के आधार पर नेताओं के किए जा रहे जातिगत जनगणना जातिगत फायदे के लिए कानून जातिगत सुविधा जैसे मुद्दों पर खूब जमकर तालियां बजा रहे थे। और कह रहे थे की जिन दलों के नेताओं ने जातिगत आधारित कानून बनाया और जातीय आधार की सुविधा आखिरकार उनको भी इन जातियों का वोट नहीं मिला। सारी जातियों के लोग अपने-अपने जाति के उम्मीदवारों को ही केवल वोट देते दिखे, यह बांटने वाले नेताओं के सिद्धांत का नतीजा है। अब आने वाला मतगणना ही इसको स्पष्ट रूप से दिखा पाएगा जिससे नेताओं के दिमाग से जाति का भूत उतर सके और सभी जातियों को समान रूप से अवसर देकर और सुविधा देकर एक साथ ले चलने का प्रयास कर सकें। यदि ऐसा नहीं होता है तो चुनाव में इसके नतीजे तो राजनीतिक पार्टियों को भुगतने हीं होंगे।
रिपोर्टर